Latest News

भगत जी विकास क्रेन से नहीं ‘ब्रेन’ से होता है, बतोर कैबिनेट मंत्री आप हल्के के लिए कुछ नहीं क़र पाए: सुशील रिंकू

By 4-2-2022

Published on 04 Feb, 2022 03:11 PM.

जालंधर (प्रजातंत्र शक्ति,रविंद्र) जालंधर के बस्तियात इलाक़े की लाइफ़लाइन समझी जाने वाली 120 फुट रोड पर 21 करोड़ के स्टॉर्म वाटर सीवरेज प्रोजैक्ट की सफलता से बौखला कर गलत बयानबाजी करने वाले भाजपा प्रत्याशी मोहिंदर भगत को कांग्रेसी प्रत्याशी व विधायक सुशील रिंकू ने आड़े हाथों लेते हुए भगत पर तंज कसते हुए कहा  ‘भगत जी पानी क्रेन से नहीं बल्कि ब्रेन से ड्रेन कराया गया है’।विधायक सुशील रिंकू ने कहा  भगत जी खुद अकाली भाजपा सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके है लेकिन कैबिनेट मंत्री रहते हुए तो कभी 120 फ़ीट रोड से कभी लाइव नहीं हुए और ना हल्के की समस्याओं की और ध्यान दिया रिंकू ने कहा अगर उन्होंने मंत्रिपद पर रहते हुए इलाक़े की इन समस्यायों की और ध्यान दिया होता तो आज खुद लाइव होकर इलाक़े की समस्यायों पर बात ना करनी पड़ती रिंकू ने कहा कांग्रेस शासन काल में पिछले 4 वर्षों से हल्के में विकास किया है और कई ऐसे प्रोजेक्ट लाए है जो हल्का निवासियों के लिए आने वाले समय में वरदान बनेंगे

Viewers: 32412

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper